AI  "आपके रोजमर्रा के गैजेट्स मे कैसे घूस रहा" । Smart  Home  से लेकर AI Health तक"


AI (आर्टफिशल इंटेलिजेंस) की बात सुनते ही सबसे पहले लोग यही सोचते है की कोई हॉलिवुड की साइंस

फिक्शन वाली मूवी या फिर ChatGpt  जेसी कोई बड़ी टेक्नॉलजी है । दरअसल यह है की AI अब आपकी जेब में, आपकी कलाई पर, और आपके फ्रीज़ के अंदर, अब तो आपके गॉगल (चश्मे) जो मेटा AI  Rayban के साथ मिलकर आपके जिंदगी में चुपचाप घूस रहे है ।

Meta AI Rayban


ये वो टेक्नॉलजी है जो आपके डिवाइस को “सोचने” और आपके पैटर्न से “सीखने” की ताकत देती है , जिससे आपकी जिंदगी पहले से और भी ज्यादा आसान हो गई है । Mozagram पर हम आपको बता रहे है Ai कैसे आपकी रोजमर्रा के गैजेट्स में घूस रहा है और अब आप इन्हे अपना “पर्सनल अससिस्टेंट” बना रहे हो।

1. स्मार्टफोन: आपकी पॉकेट का सबसे बड़ा AI Tool 

आज स्मार्टफोन सिर्फ कॉल और इंटरनेट चलाने तक नहीं रह गए है, यह Ai चिप्स पर चलता है ।


AI पॉवर्ड वाला कैमरा आप्टमाइजेशन

  • क्या होता है : जब आप एक तस्वीर लेते हो और ai कुछ ही पलो में उसे भापकर पहचान लेता है – क्या यह कहना है, पालतू जानवर है या अंधेरा ।
  • यह काम कैसे करता है : ai  कलर और contrast को एडजस्त करके तस्वीरों बेहतरीन बनाता है और इसके लिए कोई भारी भरकम सॉफ्टवेयर की भी जरूरत नहीं पड़ती । Google Pixel का ‘Magic  Eraserया iPhone का ‘Cinematic Mode‘ ai के कारण ही संभव है ।


AI बैटरी और परफॉरमेंस मैनेजमेंट

  • क्या होता है: AI आपके फोन प्रोसेसर को बताता है की कॉनसी एप को ज्यादा पावर प्रदान करना है और किस एप को बैकग्राउंड में बंद रखना है।

  • एआई काम कैसे करता है: यह आपकी कुछ आदतों से सीखता है जैसे की आप हर रात 11 बजे सो जाते हो, या आप रोजाना रात 9 बजे मोबाईल चार्ज करते हो, ये बैटरी को ओवर चार्ज से बचाता है, और आपकी बैटरी की लाइफ लंबी हो जाती है ।

2.  स्मार्ट होम्स: आपका घर जो आपको जनता है

AI सिर्फ मनोरंजन तक ही सीमित नहीं रह गया है , यह आपकी यूटिलिटी को दिशा प्रदान करता है, आपकी एनर्जी को आरामदायक और एफ़िशिएन्ट बनाने में मदद कर रहा है ।


Smart Thermostats  (जैसे : Nest )

Nest AI


काम कैसे करता है: AI सीखता है आपके घर पर होने या बाहर होने पर, आप कब बाहर जाते हो और कब आते हो, आपको किस समय कौनसा टेम्परेचर पसंद है । यह वातावरण के अनुसार आपके लिए टेम्परेचर सेट कर देता है और इससे एनर्जी भी बच जाती है ।

रोबोट वैक्यूम क्लीनर (Robot Vaccum Cleaners)


रोबोट वैक्यूम क्लीनर


  • यह क्या होता है : मौजूदा AI अब दीवार से टच नहीं होते है ।
  • यह कैसे काम करता है : यह AI लेजर सेन्सर का प्रयोग करते है आपके घर का 3D मॉडल बना लेते है और यह जनता है कौनसा कमरा है जहा ज्यादा ट्रैफिक मौजूद है, और कहा पर सबसे ज्यादा साफ सफाई की जरूरत है, यह बच्चों के खिलोनों और पालतू जानवरों से दूर रहता है।



3. मनोरंजन और सोशल मीडिया (Entertainment & Social Media)

आपके फोन के बाद, AI सबसे ज्यादा वर्क मनोरंजन और सोशल मीडिया पर कर रहा है।


स्ट्रीमिंग और कंटेन्ट सजेशन


AI Streaming Netflix, Prime Video, Zee, YouTube


  • क्या होता है : Netflix , Prime Video या YouTube आपको हमेशा ही आपके पसंद के ही क्यू दिखाई देते है, ये है AI का कमाल ।

  • यह काम कैसे करता है : यह एक जटिल एल्गोरिथ्म तैयार करता है जैसे आप कौन से विडिओ को देख रहे हो और किसे स्किप कर रहे हो और रेटिंग के आधार पर, जिससे आप उस प्लेटफॉर्म पर ज्यादा समय बिताते हो ।



Mozagram टिप: अगर आप Reels या Shorts बनाते है , तो AI यह पर भी अपना रोल निभाता है, यह आपके विडिओ उन यूजर्स तक पहुंचाता है जिन्होंने उस कंटेन्ट को पहले से देखा है या लाइक-कमेन्ट किया है, सही हैशटैग और ट्रेंडिंग ऑडिओ द्वारा आप AI एल्गोरिथ्म से लोगों को अपनी और आकर्षित कर सकते हो ।


4. भविष्य की झलक: हाइपर-पर्सनलाइज्ड लाइफ


अगले कुछ सालों मे AI और भी अद्रश्य (invisible) हो जाएगा :

प्रॉब्लेम सॉल्विन्ग : आपके गैजेट्स आपसे इतना डेटा जुटाएंगे की आपकी आने वाली समस्या से पहले ही ये AI आपके लिए हल सामने ला देंगे । उदाहरण के लिए ac सर्विस की जरूरत होने पर खुद से ही पता लगा कर सर्विस सेंटर को मैसेज भेज सकता है ।


AI इन हेल्थ: आपकी कलाई पर मौजूदा स्मार्टवॉच (Wearable) अब न सिर्फ हार्ट रेट बल्कि आपके स्ट्रेस और नींद को पहचानकर आपको आराम की सलाह करेगा ।


निष्कर्ष (Conclusion)

AI अब दूर का सपना नहीं रहा, बल्कि हकीकत मे हमारी ज़िंदगी मे दिन ब दिन घुसता ही जा रहा है ये हमारी ज़िंदगी को सरल, तेज और ज्यादा पर्सनलाइज्ड बना रहा है । आपके हर गैजेट के पीछे एक छोटा ही सही पर ai का दिमाग काम कर रहा है । ताकि आप टेक्नोलॉजी का मज़ा ले सके ।


Mozagram का सवाल :

नीचे कमेन्ट मे जरूर बताए आपके कौनसे गैजेट्स के AI आपकी ज़िंदगी को दिलचस्प बनाया है, वह कौनसा AI है जिनसे अब आप और भी बहतरीं फोटोग्राफ बना रहे हो ।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने