रेडमी 9 हुआ लीक Specification & Price of xaiomi redmi 9

Xaiomi Redmi 9 Price Offer


रेडमी 9 की लांच डेट जुई लीक 

वाटरड्राप स्टाइल नॉच क्वॉड कैमरा, 5000 mAh बैटरी, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, 6.5 इंच फुल एचडी एलइडी डिस्पले, मीडियाटेक हेलिओ जी 80 प्रोसेसर. 


एक बार फिर से रेडमी 9 हुआ लीक इस स्मार्ट फोन की स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन और कीमत की जानकारी हुई लीक। रिटेल पर बिकने वाली बॉक्स भी लिक हो गई, लिक पॉइंट के हिसाब से इसमें वाटरड्राप स्टाइल नॉच क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है रियर फिंगरप्रिंट सेंसर कैमरा के ठीक नीचे होगा अभी मौजूदा लिक से पता चला है कि रेडमी 9 को मीडियाटेक हेलिओ जी 80 प्रोसेसर के साथ लांच किया जाएगा और इसकी जो बैटरी होगी वह 5000 mAh बैटरी की होगी । 

इस लिक में रेडमी 9 के प्राइस, कलर और जो भी खास खास बातें हैं वह सामने आई है gizmo china ने रेडमी 9 के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि इस को दो सामान्य विकल्पों में लांच किया जाएगा 3GB 32GB और 4GB प्लस 64GB मॉडल के साथ इसमें 3GB + 32GB स्टोरेज विकल्प $139 के साथ 4GB + 64GB स्टोरेज विकल्प को $149 के साथ लांच किया जाएगा फोन के बारे में अगर बात करें तो यह तीन कलर में होगा इसके ऑप्शन इस प्रकार है और ग्रे, सनसेट और ग्रीन में। 

Launch date of redmi 9
रेडमी कि जो लॉन्च डेट है वह भी लीक हो गई है इस लिक रिपोर्ट के अनुसार लगभग 25 जून को लांच होगा, लेकिन गिज्मो चाइना को लगता है कि यह जल्द ही लांच होगा इसके लॉन्च के बारे में Xaiomi ने अभी तक कुछ नहीं बताया है लिक के हिसाब से तो यही लगता है कि यह जल्दी लांच होने वाला है। 

Specification and design of redmi 9 
रेडमी 9 के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में अगर बात करें तो इसकी तस्वीर भी साझा की गई है यह फोन वाटर ड्राप स्टाइल नाउच के साथ दिखाई देगा इसकी बेक की फोटो भी सामने आई है इसके पीछे की तरफ एक लाइन में तीन इमेज सेंसर दिखाई देते हैं छोटा कैमरा सेंसर फ्लैश के साथ होगा जो फ्लैश के साथ साइड में सेट होगा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के पीछे पैनल के टॉप में तीन कैमरे सेंसर के साथ ठीक नीचे सेट किए गए और रेडमी 9 फोन 6.5 इंच फुल एचडी एलइडी डिस्पले के साथ मिडल होल पंच डिजाइन के साथ होगा आपको बता दें कि यह 2 तरह के विकल्प में 32GB और 64GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा रेडमी 9 रियल कैमरे के साथ जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल 5 मेगापिक्सल का तीसरा और आखिरी 2 मेगापिक्सल का होगा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सबसे बेहतरीन इसमें का कैमरा दिया गया है और इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग भी है

कंक्लूजन के हिसाब से देखा जाए तो यह 10 से ₹12000 में एक बेहतर फोन दिखाई देता है अगर आप 10 से 15000 के बीच में कोई फोन लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए सबसे बेस्ट रहेगा। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने