Airtel, Idea, Vodafone, Reliance JIO and BSNL लॉकडाउन ऑफर 1.5 जीबी वाला


Airtel, Idea, Vodafone, Reliance JIO and BSNL के अनलिमिटेड वाले 1.5 जीबी डेटा, कालिंग और एसएमएस ऑफर.


Airtel, Idea, Vodafone, Reliance JIO and BSNL 
देश में इस समय अनलॉक डाउन जरूर है पर ऑफिसों में काम करने वाले लोग अभी भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे है, इसी को ध्यान में रखते हुई टेलिकॉम कंपनिया इन वर्कर्स के लिए कभी डबल डाटा तो कभी सरप्राइज ऑफर दे रहे है,
All Telecom Plan



Airtel, Idea, Vodafone, Reliance JIO and BSNL चार दिग्गज कंपनियों से टक्कर लेते हुए bsnl भी अपनी और से आकर्षक ऑफर दे रही है फ़िलहाल हम बात करेंगे इन दिग्गज कंपनियों के compare offer के बारे में. ये कंपनिया इस लॉक डाउन से लेकर अभी तक 1 जीबी से 3 जीबी तक के डेली डाटा ऑफर दे रही है. आइये जानते है इन ऑफर के बारे में.

कोरोना वायरस के चलते एयरटेल, आइडिया, वोदफोन, रिलायंस जिओ और बीएसएनएल देश के लिए पिछले तीन महीने से अच्छे अच्छे ऑफर दे रहे है जिससे की लोग अपने घरो से ही कुछ ऑफिसियल काम (work from home) कर सके. ये कंपनिया प्रतिदिन के हिसाब से 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा प्लान दे रही ही और इनमे ही कुछ स्पेशल ऑफर भी है जेसे 1.5 जीबी + 1.5 जीबी एक्स्ट्रा. आइये जानते है वो कौन कौन सी कंपनी है और क्या है उनके प्लान.

Airtel 1.5 जीबी प्लान और रिचार्ज:

एयरटेल में 1.5 जीबी का प्लान जो की 249 रूपए से शुरू होता है, इस प्लान के अंतर्गत आपको 1.5 जीबी डेटा सुपर फ़ास्ट इन्टरनेट के साथ में मुफ्त असीमित लोकल और नेशनल कालिंग के साथ रोजाना के एसएमएस मुफ्त मिलेंगे. और इसकी वैधता 28 दिन तक की है.

एयरटेल में वर्तमान रिचार्ज कुछ इसप्रकार है जेसे 279 रूपए का प्लान और दुसरे प्लान में भी इसप्रकार 1.5 जीबी डाटा और असीमित कॉल और मुफ्त एसएमएस मिलेंगे 279 वाले रिचार्ज के वैधता 28 और 399 वाले रिचार्ज पर 56 दिन और 598 पर 84 दिन की वैधता रहेगी. इन रिचार्ज के साथ आपको जीवन बिमा भी दिया जाता है. अगर आप ये जीवन बिमा नहीं लेना चाहते तो ये रिचार्ज क्रमश 28, 56 और 84 दिन के साथ 2 जीबी डेली डेटा दिया जायेगा.

vodafone idea 1.5 जीबी डेटा प्लान कुछ इसप्रकार है:

जेसा की आप को पता होना चाहिए की ये दोनों टेलिकॉम कंपनिया अभी जॉइंट पार्टनरशिप में कार्य कर रही और और इनके प्लान भी समान ही है, और वो इसप्रकार है इनके डेली रिचार्ज प्लान जो 249, 399 और 599 के साथ 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा प्लान मिलता है जिनकी वेलिडिटी क्रमश: 28 दिन, 56 दिन और 84 दिन है.  साथ ही आपको मिलेंगे लोकल-नेशनल कालिंग और 100 एसएमएस. लेकिंग दो इसे ऑफर है जो सिर्फ वोडाफोन सब्सक्राइबर के लिए है जिसमे 499 रूपए के रिचार्ज पर वोदफोन प्ले और 999 रूपए के रिचार्ज पर ZEE5 सब्सक्रिप्शन मिलता है ये दोनों ऑफर आईडिया के उपभोक्ताओ के लिए नहीं है.

आईडिया और वोडाफोन में कुछ ऑफर इसे है जो इस लॉकडाउन में बहुत उपयोगी साबित हुए है, कंपनी ने इनको डबल डेटा नाम से सोम्बोधित किया है, इन प्लान के तहत दोनों कंपनियों में सामान रिचार्ज वैल्यू के ऑफर है क्रमश: 299 रूपए, 449 रूपए और 699 रूपए जिनमे आपको 2 जीबी प्रतिदिन हाई स्पीड डेटा मिलेगा, पर अभी वर्तमान में सिमित समय के लिए इन्ही प्लान में 4 जीबी डेटा दिया जा रहा है, साथ ही मुफ्त नेशनल और लोकल कॉल और एसएमएस की सुविधा प्रतिदिन के हिसाब से दी जा रही है.

रिलायंस जिओ 1.5 जीबी डेटा प्लान कुछ इसप्रकार है:

भारत की टेलिकॉम जगत में धूम मचाने वाली कंपनी जिओ के 199 रूपए, 399 रूपए, 555 रूपए और 2121 रूपए के चारो प्लानों में 1.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है और साथ ही मुफ्त नेशनल और लोकल कॉल और एसएमएस की सुविधा प्रतिदिन के हिसाब से दी जा रही है. ये मुफ्त कालिंग सिर्फ जिओ टू जिओ अलिमिटेड है और जिओ टू अन्य पर जिओ FUP कालिंग मिनट दिए जाते है, जो क्रमश इस प्रकार है : 1000, 2000, 3000 और 12000 मिनट मिलते है और इनकी वैलिडिटी इस प्रकार है 28 दिन, 56 दिन, 84 दिन, और 336 दिन. जिओ में एकसाल का रिचार्ज 2399 में 365 दिन की वैलिडिटी और अनलिमिटेड कॉल दे साथ 2 जीबी डेटा मिल रहा है

बीएसएनएल के 1.5 जीबी डेटा प्लान कुछ इसप्रकार है:

बीएसएनएल में सिर्फ 56 रूपए में ही 1.5 जीबी डेटा दिया जा रहा है जिसमे केवल डेटा ही मिलेगा अन्य मुफ्त फायदे नहीं मिलेगा जेसे कालिंग-एसएमएस वगैरह. और इसकी वैलिडिटी सिर्फ 14 दिनों के लिए होती है.

दूसरा प्लान है 485 रु का इसके  अंतर्गत आपको 1.5 जीबी डेटा मिलेगा और उसकी वैलिडिटी 90 दिनों की होती है, इसमें 250 कालिंग मिनट और 100 एसएमएस डेली मिलते है, पर ये चुनिन्दा सर्किल में ही उपलब्ध है. बीएसएनएल का 99 रिचार्ज यहाँ देखे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने