Baby Pig Saved Goat Life जानिया फेक विडियो की रियल कहानी

Nathan For You
Credit: nytimes

इंटरनेट के इस दौर में हम रोजाना कई तरह की नई नई वीडियोस और खबरें सुनते हैं उन्हीं में ने दिखाया बताई गई बातों को सच मानते हुए आगे बढ़ जाते हैं लेकिन इंटरनेट पर वायरल होने वाली सभी वीडियोस हमेशा सच नहीं होती और कई बार इन वीडियोस में गलत जानकारी को भी फैला दिया जाता है इसे सच मान एक के बाद एक लाखों लोग बेवकूफ बनते चले जाते हैं, लेकिन आप निश्चिंत रहिए भाई साहब आपको कोई भी बेवकूफ नहीं बनाने वाला. क्योंकि आपके पास आपका अपना हिंदी मोज़ग्राम जो हैं और आज आपके प्यार और सीरीज को जारी रखने की डिमांड को देखते हुए हम एक बार फिर से लेकर आए हैं. फेक विडियो वायरल का न्यू पार्ट, सितम्बर 2012 में एक विडियो बहुत वायरल हुआ जिसमे दिखाया गया एक बकरी जो की कि तालाब में पैर डूबने वाली होती है लेकिन उसे डूबता देख एक सूअर सुपर हीरो की तरह एंट्री लेता है और उसे डूबने से बचाकर बाहर ले जाता है. विडियो अपलोड के कुछ ही दिन बाद ये विडियो नेट पर सुर्खिया बटोरने लगा, और लोग दयालु सूअर की जोरो शोरो से तारीफ करने लगे. लेकिन यहाँ असल में हकिकत कुछ ओर ही थी. यहाँ तक की डेली मेल जैसी मशहूर वेबसाइट भी इनके झांसे में आ गयी. दरअसल ये विडियो पूरी तरह से फेक था, जिसे केवल टेलीविज़न के कॉमेडी सेंट्रल की नयी सीरीज नाथन फॉर यू के प्रोमोशन के लिए 20 लोगो और उनके क्रू ने मिलके बनाया था. जिसमे एनिमल एक्सपर्ट से लेकर स्कूबा डाइवर तक शामिल थे. इस विडियो को ओरिजिनल उन्होंने कैसे बनाया यह भी बताया ताकि लोगो तक सही जानकारी पहुच सके. यही वजह है की ये विडियो अभी भी लोगो को चकित कर रहा है.





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने